पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को सहायता
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को सहायता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विशाल जनकल्याण ज्ञान विकास समिति द्वारा अनुभवी डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ दिनांक 07/09/2025 को टीम रवाना की गई जिसमें संस्था द्वारा खाद्वय सामग्री एवं मेडिसिन जरुरत मंदों को उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा ने डॉ विशाल शर्मा, डॉ विकास शर्मा, नर्सिंग स्टाफ गौरव शर्मा एवं संस्था के सभी सदस्य गण आदि का ह्रदय से आभार व्यक्त किया संस्था आगे भी अग्रसर रहेगी। अगर कोई व्यक्ति दान/सहयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। संस्था का बैंक खाता है Bank of Baroda A/C No-98300100001783 , IFSC code BARB0MORBUD

